गध-पाठ बालगोबिन भगत
लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी
1. बालगोबिन भगत जी किसको सहाब मानते थे?
(A) कबीर (B) तुलसी दास (C) रामानंद (D) कृष्ण
2. बालगोबिन भगत के गांव से नदी कितने दूर थी?
(A) 5 मील (B) 2 मील (C) 4 मील (D) 10 मील
3. बालगोबिन भगत पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) तुलसी दास B स्वयं प्रकाश C जयशंकर प्रसाद D रामवृक्ष बेनीपुरी
4. रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म कब हुआ?
(A) 1889 B 1890 C 1899 D 1905
10th के बाद क्या करें? अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
5. रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म बिहार के किस शहर में हुआ?
(A) पटना B मुजफ्फरपुर C पूर्णिया D नालंदा
6. कलम का जादूगर किस लेखक को कहा जाता है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी (B) फनिश्वर नाथ रेनु (C) जय शंकर प्रसाद (D) प्रेमचंद
7. बालगोबिन भगत पाठ रामवृक्ष बेनीपुरी की क्या है?
(A) कहानी (B) यात्रा वृतांत (C) रेखाचित्र (D) इनमें से कोई नहीं
8. बालगोबिन भगत के घर से कबीरपंथी मठ कितनी दूरी पर स्थित था?
(A) 2 कोस (B) 4 कोस (C) 5 कोस (D) 10 कोस
9. बालगोबिन भगत जी के परिवार में कुल कितने सदस्य थे?
(A) 5 सदस्य (B) 2 सदस्य (C) 3 सदस्य (D) 4सदस्य
10. बालगोबिन भगत के बेटे की चिता में आग किसने लगाई?
(A) भगत जी (B) पोतहू (C) गांव वाले (D) कोई नहीं
11. रामवृक्ष बेनीपुरी की पूरा साहित्य कितने खण्ड में प्रकाशित हुई?
(A) 5 खण्ड (B) 3 खण्ड (C) 8 खण्ड (D) 10 खण्ड
12. कितने वर्ष की उम्र मे लेखक की रचनाएं पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने लगा ?
(A) 15 वर्ष (B) 20 वर्ष (C) 25 वर्ष (D) 35 वर्ष
13. लेखक राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय रूप से कब जुड़े?
(A) 1910 (B) 1915 (C) 1920 (D) 1930
14. भगत जी गंगा स्नान करने के लिए जाते थे जो उनके गांव के कितना दूर था?
(A) 20 कोस (B) 25 कोस (C) 30 कोस (D) 5 कोस
15. पाठ के अनुसार बालगोबिन भगत कितनी उम्र के थे?
(A) 50 वर्ष (B) 70 वर्ष (C) 80वर्ष (D) 60 वर्ष
16. इनमें से कौन सी कृति रामवृक्ष बेनीपुरी की है?
(A) पैरों में पंख बांध कर (B) पतित का देश (C) माटी की मुरत (D) सभी
Download Pdf click here
Answer :- 1. A
2. B
3. D
4. C
5. B
6. A
7. C
8. B
9. C
10.B
11.C
12. A
13. C
14. C
15. D
16. D
Class 10th का बालगोबिन भगत पाठ का MCQ
Reviewed by Paritosh Roy
on
June 08, 2020
Rating:
Can I get mcqs of Mata ka anchal chapter
ReplyDelete